आओ जनता तुम्हे दिखाए
मोडल नए विकास की,
जनता को है मूर्ख बनाता
मोडल एक विनाश की !
पानी नहीं अब तेल बहेगा
तालाबिकरण की पूरि तैय्यारी है,
सरकार की नैय्या तो पार लग गयी
अब जहाज़ और शिकारों की बारी है !
मोडल नए विकास की,
जनता को है मूर्ख बनाता
मोडल एक विनाश की !
पानी नहीं अब तेल बहेगा
तालाबिकरण की पूरि तैय्यारी है,
सरकार की नैय्या तो पार लग गयी
अब जहाज़ और शिकारों की बारी है !
बनारस अब कश्मीर बनेगा
घाटों को अब पहचान मिलेगा,
किसानों को रोज़गार बढेगा
क्यूंकि तरबूज नहीं अब कमल खिलेगा !
खेतों में अब बिजली बनेगा
सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा,
हवा में भी अब धातु मिलेगा
पारा के साथ आर्सेनिक भी मिलेगा !
काले पत्थर के खनन में
देखो सरकार कैसे अंग्रेज़ बन रहे,
बिजली घर के ताप में, धुएं में, राख में,
कोयले के साथ घर और खेत जल रहे !
किसानों को अब नौकरी मिलेगी
गरीबी के साथ बिमारी मुफ्त मिलेगी,
देखो शहर वालों विकास देखो
गाँवों जंगलों का विनाश देखो !
जमुना तो दम तोड़ चुकी थी
गाँवों जंगलों का विनाश देखो !
जमुना तो दम तोड़ चुकी थी
नर्मदा अब भी लड़ रही है,
गंगा भी दम तोड़ रही थी
महानदी भी रो रही है !
जल जंगल जमीं की लड़ाई में
किसान बन रहे है नक्सलाईट
नए आजादी की लहर उठी है
क्यूंकि लोकतंत्र अब है Modified!!
गंगा भी दम तोड़ रही थी
महानदी भी रो रही है !
जल जंगल जमीं की लड़ाई में
किसान बन रहे है नक्सलाईट
नए आजादी की लहर उठी है
क्यूंकि लोकतंत्र अब है Modified!!
- देबादित्यो सिन्हा
![]() |
People of Chhattisgarh protesting against a coal mine. (Photo Courtesy: Sajal Kumar) |