ये तो आप सभी लोगों को पता है कि मेरा अनुभव कितना मज़ेदार और रोमांचक रहा है.. मैंने यहाँ हमेशा हर दिन एक नए चुनौती के साथ जिया... एक वक्त तो ऐसा भी था जब सुबह उठते ये नहीं पता रहता था की आज होने क्या वाला है.. खैर जैसा भी हो.. मैंने ये ३ साल में कई बड़े काम किये.. कई लोग आये कई लोग गए... कुछ लोगों को हमेशा से ही मुझसे परेशानी रही है.. और मोटा मोटी कहूँ तो सबसे ज्यादा परेशानी मेरे काम से रही है.. मैं M.Sc. Tech में दाखिले से खुश जितना हूँ उतना ही अपने आपको भाग्यशाली भी महसूस करता हूँ.. आज अपनी खुशियां आपके साथ ज्यादा बाटूंगा...
Debadityo Sinha is an award-winning Indian ecologist and conservationist with a keen interest in studying the impact of law, policy, politics, and culture on conservation. He is the founder and Managing Trustee of 'Vindhyan Ecology & Natural History Foundation', and a member of IUCN Species Survival Commission- Bear Specialist Group. He is associated with Vidhi Centre for Legal Policy as a Senior Resident Fellow and leading the 'Climate & Ecosystems' team.